Important Questions of
Unit 5- Education and Values
Very Short:
Q1. शिक्षा को समवर्ती सूची में ................ संशोधन के द्वारा रखा गया है।
Q2. भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार दो प्रकार के हैं-
अ) निषेधात्मक, ब) .......................
Q3. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों को …………. अवस्था में स्थगित किया जा सकता है |
Q4. संविधान के 23वें और 24 से अनुच्छेद में …………….. अधिकार का उल्लेख किया गया है |
Q5. संविधान की धारा 45 का संबंध …………. शिक्षा से है |
Answers: 1. 42., 2. सकारात्मक,. 3. संकटकालीन,. 4. शोषण के विरुद्ध 5. प्राथमिक
Short Questions:
Q. What are the main sources of value development? मूल्य विकास के मुख्य स्रोत क्या हैं?
Q. Write a short note on 'Education for Peace'. 'शांति के लिए शिक्षा' पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
Q. Discuss the role of teachers to promote Education for peace. शांति के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा करें।
Q. What do you understand by democracy in education? शिक्षा में लोकतंत्र से आप क्या समझते हैं?
Long Questions:
Q. What do you understand about values? What is the importance of value education in the present era? As a teacher what precautions will you take while giving value education? मूल्यों के बारे में आप क्या समझते हैं? वर्तमान युग में मूल्य शिक्षा का क्या महत्व है? एक शिक्षक के रूप में आप मूल्य शिक्षा देते समय क्या सावधानियां बरतेंगे?
Q. Discuss the provisions related to education in the Indian Constitution.भारतीय संविधान में शिक्षा से सम्बंधित धाराओं की विवेचना कीजिये।
Q. What is the meaning of secular state? Describe the characteristics of secular state. धर्मनिरपेक्ष राज्य का क्या अर्थ है? धर्मनिरपेक्ष राज्य की विशेषताओं का वर्णन करें|
Comments
Post a Comment